शिक्षा का संरचनावादी सम्प्रदाय
शिक्षा का संरचनावादी सम्प्रदाय -इस संप्रदाय के प्रवर्तक जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम वुंट तथा इंग्लैंड के मनोवैज्ञानिक एडवर्ड ब्राडफोर्ड टिचनर ( इ० बी ० टिचनर ) हैं। विलियम वुंट के संरचनावादी सिद्धांत के अनुसार मनुष्य की चेतना में मानसिक तत्वों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह सिद्धांत वैज्ञानिक पद्ध्यति के प्रयोग पर बल देता है।
विलियम वुंट ने मनोविज्ञान की प्रथम प्रयोगशाला की स्थापना जर्मनी के लिपजिग शहर में १८७९ में की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें