मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय
मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय -मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय के प्रवर्तक ऑस्ट्रिया के सिग्मण्ड फ्रायड हैं। इस सम्प्रदाय ने बाल केंद्रित शिक्षा पर बल दिया। इस संप्रदाय ने व्यवहार की संकल्पना में चेतन, अर्द्धचेतन तथा अचेतन व्यवहार को सम्मिलित किया है तथा व्यक्ति का व्यक्तित्व तीन कारकों इदं , अहम तथा परमहं से बताया है। मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय में व्यवहार निर्धारण तथा व्यक्तित्व में यौन कारकों को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है। स्वप्न विश्लेषण विधि ऐसी संप्रदाय की देन है। मनोविश्लेषणवादी सम्प्रदाय व्यक्तित्व मनोविज्ञान का एक महत्वपूर्ण संप्रदाय है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें