गेस्टाल्टवादी सिद्धांत
गेस्टाल्टवादी सिद्धांत -इस सिद्धांत को समग्राकृति तथा अवयववादी सम्प्रदाय के नाम से भी जाना जाता है। इसका प्रतिपादन जर्मनी के मनोवैज्ञानिक मैक्स वर्दीमर ,कोहलर और कोफ्का द्वारा किया गया। इस सम्प्रदाय के अनुसार कोई व्यक्ति किसी वस्तु का प्रत्यक्षीकरण उसके समग्र रूप में करता है तथा उसे सम्पूर्ण रूप से ग्रहण करता है।
"पूर्ण से अंश की ओर "शिक्षण पद्ध्यति इसी सम्प्रदाय की देन है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें