व्यवहारवादी सम्प्रदाय
व्यवहारवादी सम्प्रदाय -इस सम्प्रदाय की शुरुआत जॉन ब्राड्स वाटसन (जे ० बी ० वाटसन ) द्वारा अमेरिका में की गई। ये विचारधारा रूसी मनोवैज्ञानिक इवान पेट्राविक पावलव (इ ० पी ० पावलव ) के परीक्षणों केपरिणामों पर आधारित है। व्यवहारवादी संप्रदाय के अनुसार मनोविज्ञान का उद्देश्य मानव व्यवहार को व्याख्या ,नियंत्रण एवं उसके सम्बन्ध में भविष्यवाणी करना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें