एनिमा तथा एनिमस
एनिमा तथा एनिमस --मनुष्य एक उभय लिंगी प्राणी होता है। जिस लिंग की अधिकता उसमें होती है तथा जिस लिंग के हार्मोन्स उसमे अधिक स्त्रावित होते हैं वह वही बन जाता है। .कभी कभी किन्ही परिस्थितियों के कारण स्त्रियों तथा पुरुषों में विपरीत लिंग के हार्मोन्स का स्त्राव अधिक मात्रा में होने लगता है तब ऐसी परिस्थिति में एनिमा और एनिमास की स्तिथि बन जाती है --जैसे --पुरुषों में स्त्रैण (स्त्री गुण )की अधिकता से ---एनिमा
स्त्रियों में पौरुष तत्त्व की अधिकता से ---एनिमस


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें