प्रयत्न एवं भूल सिद्धांत

प्रयत्न एवं भूल  सिद्धांत  -

  • इस सिद्धांत को उद्दीपन अनुक्रिया सिद्धांत ,अधिगम का बंध सिद्धांत ,एस -आर थ्योरी तथा आवृत्ति के सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है।
  •  इसका  प्रतिपादन एडवर्ड ली थॉर्नडाइक किया जो एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे।
  •  इसमें इन्होने बिल्लियों  पर प्रयोग किये तथा अभ्यास द्वारा सीखने पर बल दिया।  
  • इन्होने बताया अभ्यास द्वारा व्यक्ति को किसी भी कार्य में निपुण बनाया जाता है। 
  • इसमें होने वाली त्रुटियों के निराकरण द्वारा सीखने पर बल दिया गया है। 
  • इस विधि द्वारा गणित तथा विज्ञान विषय को सीखने में मदद मिलती है।
  •  यह मनोविज्ञान की बहुत ही प्रचलित विधि है जिसका प्रयोग शिक्षा के लिए उपयोगी साबित हुआ है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषताएं

According to Hurlak, the stages of development

सिगमण्ड फ्रायड : व्यक्तित्व का मनोवैश्लेषिक सिद्धांत