प्रयत्न एवं भूल सिद्धांत
प्रयत्न एवं भूल सिद्धांत -
- इस सिद्धांत को उद्दीपन अनुक्रिया सिद्धांत ,अधिगम का बंध सिद्धांत ,एस -आर थ्योरी तथा आवृत्ति के सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है।
- इसका प्रतिपादन एडवर्ड ली थॉर्नडाइक किया जो एक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक थे।
- इसमें इन्होने बिल्लियों पर प्रयोग किये तथा अभ्यास द्वारा सीखने पर बल दिया।
- इन्होने बताया अभ्यास द्वारा व्यक्ति को किसी भी कार्य में निपुण बनाया जाता है।
- इसमें होने वाली त्रुटियों के निराकरण द्वारा सीखने पर बल दिया गया है।
- इस विधि द्वारा गणित तथा विज्ञान विषय को सीखने में मदद मिलती है।
- यह मनोविज्ञान की बहुत ही प्रचलित विधि है जिसका प्रयोग शिक्षा के लिए उपयोगी साबित हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें