ड्यूशेन रोग के लक्षण
ड्यूशेन रोग के लक्षण ---समय के साथ -साथ बढ़ने वाला माशपेशियों की कमजोरी का एक रोग है जिसे मांसपेशियाँ दुर्विकाश कहते हैं | यह आमतौर पर लड़कों मे पाया जाता है और एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी मे भी जाता है।
१. धीमी वृद्धि या सीखने की कम क्षमता होती है |
२. असामान्य रूप से चलना , खड़े रहने मे परेशानी , मांशपेशियों में कमजोरी, मांशपेशियों को नुकसान या मांशपेशियों का स्थाई रूप से छोटा होना |
३. थकान , निगलने मे परेशानी , बार - बार गिरना आदि |
उपचार - यह लाइलाज है लेकिन शारीरिक चिकित्सा और कार्टीकास्टोरॉयड जैसी दवाएँ लक्षणों में नियंत्रित करने मे मदद कर सकती है और जीवन को बेहतर बना सकती है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें