टैक्ट क्या है ?
टैक्ट क्या है ? स्किनर द्वारा प्रतिपादित सीखने के सिद्धांत में टैक्ट शब्द का प्रयोग किया गया है जिसका अर्थ है किसी भी वस्तु, प्राणी आदि का अवलोकन या वर्णन उसी रूप या नाम से करना जो वह वास्तव में है-. जैसे हाथी को देखकर उसे हाथी नाम से सम्बोधित करना। इस शब्द का प्रयोग छोटे बच्चों के द्वारा दी जाने वाली प्रतिक्रियाओं को बताने के लिए किया गया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें