दमन
दमन -
- जब व्यक्ति की जानकारी के बिना उसकी विभिन्न ऐसी इच्छाएं अथवा दुःखद विचार और अनैतिक और असामाजिक आवेग , चेतन द्वारा अचेतन में डाल दिए जाते हैं ,तो इस प्रक्रिया को दमन के नाम से जाना जाता है
- यह एक अचेतन प्रक्रिया है जब व्यक्ति की इदं की अस्वाभिक तत्थ्यों से युक्त इच्छाएं अहम एवं परम अहम को मान्य न होने के कारण एक कठिन परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे बचने के लिए अहम द्वारा उस इच्छा को अचेतन में भेज दिया जाता है , इस प्रक्रिया को दमन कहा जाता है। जैसे- किसी व्यक्ति द्वारा किसी वस्तु को रखकर भूल जाना। किसी ऐसे व्यक्ति का नाम भूल जाना जिसे वह पसंद न करता होआदि।
- आक्रामकता ,दुःखद और घृणास्पद विचारों का दमन व्यक्ति के मानसिक स्वास्थय एवं संरक्षण में सहायक होता है। किन्तु कभी कभी िस्नी आवेगों की अधिकता के कारण मानसिक विकार उत्पन्न हो जाते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें