उदात्तीकरण
उदात्तीकरण - उदात्तीकरण अथवा उन्नयन एक ऐसी रक्षा युक्ति या मानसिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति अपनी अधूरी इच्छाओं की पूर्ती किसी सकारत्मक या रचनात्मक कार्य को करके करते हैं। जैसे किसी बाँझ महिला का बच्चों के प्रति लगाव। या किसी व्यक्ति द्वारा प्रेम में असफल होने पर संगीत अथवा कला का सहारा लेना।
उदात्तीकरण की प्रक्रिया द्वारा विभिन्न महा कवियों की उत्पाती हुई जैसे महा कवि कालीदास ,तुलसीदास, दांते आदि जिन्हे अपनी पत्नी द्वारा अपमानित किये जाने के बाद उनमे रचनात्मक कार्यों को किया गया। तथा यह महान साहित्यकार और रचनाकार बने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें