प्रक्षेपण
प्रक्षेपण -प्रक्षेपण या आरोपण ऐसी रक्षायुक्ति है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने अमान्य आवेगों ,विचारों दोषों एवं बुरे कृत्यों को बाह्य पदार्थों या अन्य व्यक्तियों पर थोपकर स्वयं की निंदा या आत्ममूल्यन से रक्षा करता है। अपनी इच्छाओ एवं विचारों को दूसरों पर आरोपित करना ही प्रक्षेपण है। जैसे - चोरी करने वाले व्यक्ति को सभी चोर लगते हैं। किसी छात्र के परीक्षा में फेल होने पर शिक्षक द्वारा उसे पसंद न करना बताना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें