अंतःक्षेपण
अंतःक्षेपण अंतःक्षेपण या अन्तर्निवेश एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को पूर्ण अथवा आंशिक रूप से अपने अंदर देखने लगता है अथवा उसे अपना ही अंग समझने लगता है। जैसे किसी महिला द्वारा स्वयं को माधुरी दीक्षित या ऐश्वर्य रॉय समझने लगना। तथा उनके जैसा ही व्यवहार करना।
अंतःक्षेपण की प्रक्रिया में बालकों द्वारा किसी व्यक्ति से प्रेरित होने पर उसे स्वयं में देखना है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें