विस्थापन

 विस्थापन  विस्थापन एक ऐसी मनोरचना है जिसके द्वारा व्यक्ति अपने नकारात्मक संवेगों अथवा विचारों का स्थानांतरण उससे सम्बंधित मूल व्यक्तियों या वस्तुओं से हटा कर अन्य किसी व्यक्ति या निर्बल व्यक्ति या वस्तुओं पर करता है।  जैसे - माता से डांट खाने के बाद बालक द्वारा घर के सामान  को इधर उधर फेंकना। या अपने छोटे भाई या बहन  को मारना। 

विस्थापन में जहाँ क्रोध ,घृणा ,द्वेष आदि नकारात्मक अभिव्यक्ति होती हैं ,वहीं अन्यारोपण तथा उदात्तीकरण में सकारात्मक संवेग देखने को मिलते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाल्यावस्था की प्रमुख विशेषताएं

According to Hurlak, the stages of development

सिगमण्ड फ्रायड : व्यक्तित्व का मनोवैश्लेषिक सिद्धांत