तादात्मीकरण
तादात्मीकरण -तादात्मीकरण एक ऐसी मनोरचना है जिसके द्वारा व्यक्ति ठीक वैसा ही व्यव्हार करता है जैसा कि वह उन लोगों को करते देखता है जो उसके प्रिय ,आदर्श और प्रतिष्ठित होते हैं। जैसे किसी व्यक्ति द्वारा किसी नेता अथवा अभिनेता की आवाज की नक़ल करना अथवा उनके जैसे वस्त्र पहनना।
वर्तमान समय में लोग माननीय प्रधानमंत्री की जैसी दाढ़ी और अचकन धारण करना पसंद करते है। या किसी अभिनेता जैसे दिखने के लिए उनके जैसे वस्त्रों को पहनते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें