व्यक्तित्व का अर्थ एवं परिभाषाएं
व्यक्तित्व का अर्थ एवं परिभाषाएं
व्यक्तित्व शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के पर्सनैलिटी ( personality) शब्द से हुई जिसको लैटिन भाषा में पर्सोना( persona )कहते है जिसका अर्थ है मुखौटा या नकाब
डेसिल के अनुसार -"व्यक्तित्व,व्यक्ति के संगठित व्यव्हार का सम्पूर्ण चित्र है "
आलपोर्ट के अनुसार - " व्यक्तित्व, व्यक्ति केभीतर उन मनोदैहिक गुणों का गतिशील या गत्यात्मक संगठन है जो वातावरण में उसके अपूर्व समायोजन को निर्धारित करता है "|
बोरिंग के अनुसार -"वातावरण के साथ सामान्य एवं स्थाई समायोजन ही व्यक्तित्व है "
कैम्फ के अनुसार - "व्यक्तित्व आदतों की उन व्यवस्थाओ का समन्वय है जो वातावरण के साथ व्यक्ति के विशिष्ट अभियोजना का प्रतिनिधित्व करती है "
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें