स्किनर का सिद्धांत
स्किनर का सिद्धांत
स्किनर द्वारा प्रतिपादित सीखने का सिद्धांत उद्दीपन अनुक्रिया उपागम है
उनके सिद्धांत को रिक्त प्राणी उपागम भी कहा गया है
सीखने की व्याख्या करने के लिए उन्होंने अपने व्यवहार तथा उद्योग के बीच कार्यात्मक विश्लेषण पर अधिक बल डाला उन्होंने सीखने की व्याख्या कुछ प्रमुख संप्रत्ययों से की
सीखने के सिद्धांत स्किनर द्वारा सीखने के संप्रत्यय
- प्रतिवादी अनुक्रिया तथा क्रिया प्रसूतअनुक्रिया
- टाइप एस अनुबंधन तथा टाइप आर अनुबंधन
- क्रिया प्रसूत अनुबंधन के नियम
- स्किनर बक्स
- संचयी रिकॉर्डिंग
- लीवर दबाने की अनुक्रिया का अनुबंधन
- धनात्मक तथा ऋणात्मक पुनर्बलन
- दंड
- पुनर्बलन अनुसूची
- शेपिंग
- विलोपन
- श्रंखलाबद्धता
- शाब्दिक व्यवहार
- कार्यक्रमिक सीखना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें