बहुआयामी या बहुल बुद्धि
बहुआयामी या बहुल बुद्धि
बहुआयामी का शाब्दिक अर्थ होता है एक ही व्यक्ति के अंदर विभिन्न प्रकार के कौशलों का विकास ( सामाजिक समाज राजनीतिक समय समस्या समाधान से संबंधित समझ तथा नेतृत्व का गुण इत्यादि) का होना।
कैली के अनुसार -" बुद्धि का निर्माण इन योग्यताओं से होता है वाचिक योग्यता ,गामक योग्यता, सांख्यिक योग्यता, यांत्रिक योग्यता, सामाजिक योग्यता ,संगीतात्मक योग्यता ,स्थानिक संबंधों के साथ उचित ढंग से व्यवहार करने की योग्यता,रुचि और शारीरिक योग्यता। "
थर्स्टन के अनुसार-" बुद्धि इन प्राथमिक मानसिक योग्यताओं का समूह होता है प्रत्यक्षीकरण संबंधी योग्यता, तार्किक योग्यता सांख्यिकी योग्यता, समस्या समाधान की योग्यता स्मृति संबंधी योग्यता।
अधिकतर मनोवैज्ञानिक ने यह भी माना कि बुद्धि का बहुआयामी होना निश्चित रूप से संभव है.
बहुआयामी बुद्धि होने के कारण ही कुछ लोग अनेक प्रकार के कौशलों में निपुण होते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें