गहन चिंतन
गहन चिंतन
चिंतन एक ऐसी मानसिक प्रक्रिया है, जो सभी प्राणियों में होती है इसे मनोवैज्ञानिकों ने भिन्न भिन्न ढंग से परिभाषित किया है
कागन तथा हेमैन के अनुसार ,"चिंतन की सर्वश्रेष्ठ एवं व्यापक परिभाषा दी है। इनके अनुसार, प्रतिमाओं ,प्रतीक़ों , संप्रत्ययों ,नियमों एवं अन्य माध्यस्थ इकाइयों के मानसिक जोड़-तोड़ को चिंतन कहा जाता है। "
सिल्वरमैन के अनुसार ,"चिंतन एक ऐसी मानसिक प्रक्रिया है ,जो हम लोगों को उद्दीपन तथा घटनाओं के प्रतीकात्मक चित्रण द्वारा किसी समस्या का समाधान करने में सहायता करता है
चिंतन के प्रकार
- स्वली चिंतन
- यथार्थवादी चिंतन
- अभिसारी चिंतन
- सृजनात्मक चिंतन
- आलोचनात्मक चिंतन
गहन चिंतन के साधन
- प्रतिमा
- भाषा
- संप्रत्यय
- विज्ञप्ति
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें