समूह कारक सिद्धांत
समूह कारक सिद्धांत
इस सिद्धांत को समूह तत्व सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है।
थर्सटन ने स्पीयरमैन एवं थार्नडाइक दोनों के सिद्धांत के मध्य की स्थितियों से आगे समूह कारक की अवधारणा पर जोर दिया।
थर्स्टन ने प्राथमिक मानसिक योग्यताओं Primary Mental Ability (PMA)का उल्लेख किया है।
उन्होने सात प्रकार की प्राथमिक योग्यताओं को बताया।
- अंक योग्यता - (N) (Numerical Ability )अंक विषयक समस्याओं का ज्ञान
- शाब्दिक योग्यता - (V) (Verbal Ability)शब्द ज्ञान व उनका सदुपयोग
- स्थान - अंतराल - (S) (Spatial Ability) स्थानीय वस्तूओं में अंतर देखना
- प्रत्यक्ष ज्ञानात्मक - (P) (Perceptual Ability) वस्युओं के प्रति एवं वातावरण का प्रत्यक्ष ज्ञान
- स्मरण - योग्यता - (M) (Memory ) सीख व स्मरण को धारण करने की शक्ति
- आगमन एवं निगमन तर्क - (R) (Reasoning Ability) नियमानुसार एवं सारगर्भित सोच
- वाक - शक्ति (W) (Word Ability)- वाक्पटुता
थर्स्टन ने क्रमगुणित विश्लेषण सिद्धांत पर जोर देते हुए बुद्धि को सात योग्यताओं का धारक कहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें