टोलमैन का चिन्ह अधिगम सिद्धांत
टोलमैन का चिन्ह अधिगम सिद्धांत
- एडवर्ड सी टोलमैन ने अपने सिद्धांत का प्रतिपादन पशु तथा मनुष्य में उद्देश्यात्मक प्रेरक प्रयास की ओर तथा कुछ निबंधों में किया
- टोलमैन व्यवहारवादी थी उन्होंने व्यवहार को परमाणु विचलन तथा आणविक की भांति समझा है
- टोलमैन के इस सिद्धांत का आधार समग्र वाद है
- अधिगम के संबंध में चूहा बंदरों पर प्रयोग किया
- व्यवहार वातावरणीय उद्दीपकों से अभिप्रेरित होता है
- शिक्षक को कक्षा में पाठ्यक्रम सिखाते समय छात्र के वातावरण को सुनियोजित रखना चाहिए ताकि वातावरणीय चिन्हों द्वारा आसानी से अधिगम हो सके।
- इस सिद्धांत को अव्यक्त -अव्यक्त अधिगम सिद्धांत, प्रतीक- प्रतीकात्मक सिद्धांत। चिन्ह चिन्ह पूर्णाकार सिद्धांत के नाम से भी जाना जाता है
- टोलमैन के सिद्धांत में व्यवहार को महत्व दिया गया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें