अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा
अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा
सामान्य अर्थ में अधिगम या सीखना व्यवहार में परिवर्तन को कहते हैं।
सारटेन ,नॉर्थ ,स्ट्रेंज तथा चैपमैन के अनुसार - "सीखना एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा अनुभूति या अभ्यास के फलस्वरूप व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन होता है। "
मार्गन किंग ,विस्ज तथा स्कॉपलर के अनुसार-" अभ्यास या अनुभूति के परिणामस्वरूप व्यवहार में होने वाले अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन को सीखना कहा जाता है।
अधिगम का स्वरूप
सीखना व्यवहार में परिवर्तन को कहते हैं
व्यवहार में परिवर्तन अभ्यास या अनुभूति के फलस्वरूप होता है
व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थाई परिवर्तन होता है
सीखने की विधियां
अविराम विधि तथा विराम विधि
पूर्ण विधि तथा अंश विधि
साभिप्राय सीखना तथा प्रासंगिक सीखना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें